बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, रविन्द्र सिंह भाटी छुट्टा साँड है ; कुछ भी करें


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बाड़मेर के शिव से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को कहा छुट्टा सांड है। दरअसल पाली सर्किट हाउस में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो मीडिया कर्मियों ने राठौड़ से पूछा कि क्या कारण है कि शिव विधायक भाटी हमेशा सरकार फैसलों का विरोध कर रहे है ?


प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा, “ वो करेगा ना, विरोध में है, निर्दलीय है, फ्री है, छुट्टा साँड होता तो वो क्या करेगा।    


जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से पूछा गया कि आजकल जनप्रतिनिधियों की भाषा बड़ी अभद्र हो गई है तो राठौड़ बोले, ‘ हम हमारी पार्टी इसके लिए प्रशिक्षण दे रही है और विधायको को समझा रही है कि कभी भी अभद्र शब्दों का प्रयोग नहीं करे। राहुल गाँधी को देखिए वो क्या बोल देते है। 


पार्टी नेताओं और विधायकों को सलाह देते देते पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ स्वयं निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को छुट्टा सांड बोल गए। 


दरअसल शिव से निर्दलीय विधायक चुने गए रविन्द्र सिंह भाटी सरकार के कई फैसलों पर विरोध जता चुके है। हाल ही में सरकार ने शिव विधायक भाटी द्वारा आयोजित ‘रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल’ की परमिशन रद्द कर दी थी।