ओलंपिक हॉकी में 52 साल बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर जीत मिली, केन्द्र बीएसफ चीफ और डिप्टी चीफ दोनों को हटाकर होम कैडर भेजा


  • केन्द्र सरकार ने बीएसफ के चीफ नितिन अग्रवाल और डिप्टी चीफ योगेश बहादुर दोनों को पद से हटाकर होम कैडर भेजा.
  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन कार्यवाही की मांग की. कांग्रेस नेता ने कहा कि केरल के वायनाड में हुए हादसे पर गृह मंत्री ने सदन को गुमराह किया है.
  • बायजू के खिलाफ नहीं होगी दिवालिया कारवाई. एनसीएलटी ने बीसीसीआई के साथ हुए समझौते को स्वीकार किया.
  • ओलंपिक हॉकी में टीम इंडिया ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारतीय टीम 3-2 से मैच जीती. आख़िरी बार भारत को ओलंपिक हॉकी में ऑस्ट्रेलिया पर साल 1973 में जीत मिली थी.
  • मनु भाकर अपने तीसरे इंवेट के ओलंपिक फाइनल में पहुंची. 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 2 दूसरे स्थान पर रही.
  • बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ओलंपिक सेमी फाइनल में पहुँचे. मेन्स सिंगल कैटेगरी में सेमी फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय. ओलंपिक मेडल से सिर्फ एक जीत दूर है.
  • दिल्ली हाईकोर्ट का कोचिंग में हुए हादसे की जाँच सीबीआई को सौंपने का आदेश. एसयूवी ड्राईवर को गिरफ्तार करने पर पुलिस को फटकार.

           राजस्थान

  • राजस्थान के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी. सात जिलों में स्कूल की छुट्टियाँ.
  • जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने विधान सभा में स्वीकार किया है कि उनके विभाग में उच्च स्तर का भ्रष्टाचार फैला हुआ है. मंत्री बोले 40 अधिकारियो को सस्पेंड कर चूका हूँ.
  • बाँसवाड़ा में बन रहे माही न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झडप. प्लांट के लिए जमीन खाली करवाने गई पुलिस पर लोगों ने पत्थर फेंके.