चुरू सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी भाजपा


चुरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने अपने आवास पर राहुल कस्वां को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पप्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद थे.

 

राहुल कस्वां ने कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले X पर लिखा कि, ‘ राम-राम मेरे चुरू लोकसभा परिवार. मेरे परिवारजनों; आप सबकी भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फ़ैसला लेने जा रहा हूँ. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एंव संसद सदस्य पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ.”

दरअसल बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरोल्म्पिक मेडलिस्ट देवेन्द्र झाझड़िया को चुरू लोकसभा से उम्मीदवार बनाया. टिकट कटने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था आख़िर मेरा गुनाह क्या था ? ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस राहुल कस्वां को चुरू लोकसभा से उम्मीदवार बनाएगी.

कांग्रेस ज्वाइन करने के वाद राहुल कस्वां ने कहा कि, ‘मेरी लोकसभा चुरू की जनभावनाओं के अनुरूप मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूँ. किसान कौम की आवाज को दबाया जा रहा था और सामंतवादी सोच आगे बढ़ी रही थी. किसान की आवाज को अनसुना किया जा रहा था इसलिए मैंने मेरे लोगों की आवाज को सुनते हुए कांग्रेस में शामिल हुआ हूँ.’