झारखण्ड के जमशेदपुर में मुंबई - हावड़ा की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत



झारखण्ड के जमशेदपुर में मुंबई – हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए.




हादसे में 2 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक घायल है. हादसा राजखरस्वां और बड़ा बम्बोगाँव के बीच पहले से डिरेल मालगाड़ी के टक्कर से हुआ.