केन्द्र ने पेट्रोल - डीजल पर 2 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई ; सरकार की सफाई - आम लोगों के लिए नहीं बढ़ेगी कीमतें


केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल 2025 को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा। अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

हालांकि, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने साफ किया है कि इस बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां (PSU Oil Marketing Companies) खुद इस बढ़ोतरी को absorb करेंगी। इसका मतलब है कि अभी पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। दिल्ली में अभी पेट्रोल ~94.77 रुपये / लीटर, डीजल ~87.67 रुपये / लीटर है । ये कीमतें बनी रहेंगी, भले ही एक्साइज ड्यूटी बढ़ी हो।

यह कदम सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए उठाया है, खासकर तब जब वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें कम हैं। लेकिन अगर भविष्य में तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो इसका असर रिटेल कीमतों पर पड़ सकता है।