बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने इस्तीफ़ा दिया, प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा इस्तीफ़ा दो वरना खींच कर कुर्सी से उतारेंगे


बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबेदुल हसन ने प्रदर्शनकारियों की धमकी के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. दरअसल ओबेदुल हसन ने नवगठित बांग्लादेश सरकार से परामर्श के बिना न्यायधीशों की मीटिंग बुलाई थी. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इसका विरोध करते हुए ओबेदुल हसन के इस्तीफ़े की माँग की.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव करते हुए एक घंटे के भीतर चीफ जस्टिस को एक घंटे के भीतर इस्तीफ़ा देने का अल्टीमेटम दिया. छात्रों ने कहा, यदि जजों ने इस्तीफ़ा नहीं दिया तो उन्हें भी हसीना की तरह खींच क्र कुर्सी से उतारेंगे.