चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तेज गेंदबाज शम्मी की टीम में वापसी


बीसीसीआई ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी। 


चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। हालाँकि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय टीम के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल पर यूएई में खेले जाएंगे। टीम इंडिया फाइनल में पहुँचती है तो फाइनल मैच भी यूएई में ही खेला जाएगा।    


Courtsey : BCCI


वानखेडे स्टेडियम मुंबई में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्य टीम का लान किया। 


चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वर्ल्ड कप - 2023 खेलने वाले 15 में से 11 खिलाड़ियों को मौका मिला है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, बुमराह, शमी और कुलदीप यादव का नाम शामिल है और सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर एंव सिराज को ड्रॉप किया गया।   


इस बार 15 सदस्य टीम में जायसवाल, सुंदर, अर्शदीप सिंह और पंत को मौका मिला है।