मुख़्तार अंसारी की मौत, परिवार ने कहा जहर दिया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह


उम्र कैद की सजा काट रहे मुख़्तार अंसारी की गुरुवार रात यूपी के बाँदा अस्पताल में मौत हो गई. अंसारी के परिवार का दावा है कि उन्हें जहर दिया गया था. मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि, मुख़्तार ने मुझे बताया कि 40 दिन पहले उसे खाने में जहर दिया गया था और 19 मार्च को फिर से दिया गया. जेल अधिकारीयों ने मुख़्तार के परिवार के आरोपों को ख़ारिज किया है. हालाँकि पोस्टमार्टम की प्राथमिक जाँच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई.

गुरुवार रात तबियत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में मुख़्तार अंसारी को जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन अंसारी को बचाया नहीं जा सका. यूपी सरकार माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है.  

मुख़्तार अंसारी पर हत्या, धोखाधड़ी सहित 65 आपराधिक मामले दर्ज थे. मुख़्तार अंसारी यूपी की मऊ विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुका था. वतर्मान में मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ से विधायक है. अब्बास अंसारी ने ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मऊ से विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब्बास अंसारी फ़िलहाल यूपी की कासगंज जेल में बंद है. मुख़्तार का भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से सांसद है. अफजाल ने बसपा के टिकट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे भाजपा के उम्मीदवार मनोज सिन्हा को हराया था.