विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर केस दर्ज, जबरन वसूली और कर्मचारियों को धमकाने का आरोप ; बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, छुट्टा साँड है


शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की मुश्किलें कम नहीं हो रही। शिव पुलिस थाने में निर्दलीय विधायक भाटी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 


दो दिन पहले सोलर फेडरेशन ने पत्र लिखकर पीएम और सीएम से विधायक की शिकायत की थी। फेडरेशन का आरोप था कि विधायक भाटी की ओर से एनर्जी प्रोजेक्ट में अड़चने पैदा की जा रही है। इस वजह से 6 महीनों से 8500 करोड़ की परियोजनाएं अटकी हुई है। फेडरेशन ने विधायक पर कर्मचारियों को धमकाने और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे। 


फेडरेशन के पत्र के आधार पर बाड़मेर एसपी के निर्देश पर शिव थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 


हाल में भाटी द्वारा आयोजित रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन को रद्द करने का मामला विवादों में रहा। कल ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भाटी के सरकार के विरोध को लेकर छुट्टा सांड कहा था।