न्यूज अपडेट : पीएम मोदी आज कोयम्बटूर में रोड शो करेंगे, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन


  • चुनाव आयोग ने इलेक्टोरेल बॉन्ड का नया डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया है. इसमें 2019 से पहले की जानकारी भी दी गई है.
  • नए डेटा के मुताबिक बीजेपी को ने सबसे अधिक 6986 करोड़ के बॉन्ड इनकैश करवाएँ है. वही टीमसी 1397 करोड़, कांग्रेस को 1334 करोड़, बीआरएस 1322 करोड़ इलेक्टोरेल बॉन्ड से चंदा मिला है. 
  • इलेक्टोरेल बॉन्ड के अल्फा यूनिक नम्बर की जानकारी आयोग को नहीं देने पर कोर्ट ने एसबीआई से 18 मार्च तक जवाब माँगा. आज कोर्ट में एसबीआई को जवाब पेश करना है.
  • कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुंबई में हुआ समापन. राहुल गाँधी ने कहा, राजा की आत्मा ईडी सीबीआई में है.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत WPL-2 का खिताब. दिल्ली को 8 विकट से दी मात. बेंगलुरु ने पहली बार टाइटल जीता है.
  • पीएम मोदी आज दक्षिण के तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर में 4 किलोमीटर लम्बा रोड निकालेंगे.