पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया सहित कांग्रेस के कई पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल


लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने राजस्थान कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की है. कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा, राजेन्द्र यादव सहित कई कांग्रेस नेता जयपुर बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए है.


पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया के विधानसभा चुनाव के वक्त से ही भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले कटारिया गहलोत सरकार में कृषि मंत्री रहे है. हालाँकि कटारिया ने 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

नागौर के डेगाना से विधायक रहे रिछपाल मिर्धा और उनके बेटे विजयपाल मिर्धा के ज्योति मिर्धा के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. हालाँकि रिछपाल मिर्धा के बेटे विजयपाल मिर्धा ने 2023 का विधासभा चुनाव कांग्रेस से ही लड़ा और उन्हें बीजेपी के अजय सिंह किलक से हार का सामना कर पड़ा. डेगाना के पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया के दामाद है. कुछ दिनों पहले रिछपाल मिर्धा ने बीजेपी में शामिल होने के संकेत दे दिए थे.

पूर्व सांसद और विधायक रहे खिलाड़ीलाल बैरवा का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट काट दिया था. बैरवा ने सोनिया गाँधी के राजस्थान से राज्यसभा का पर्चा भरने पर भी सवाल उठाए थे. बैरवा ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर हो गया है.

हाल ही कुछ ही दिनों पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत मालवीय भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा चुके है. बीजेपी ने मालवीय को बांसवाडा लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है.