सुजलॉन एनर्जी प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए करोड़ ₹1,295 वैल्यू के शेयर बेचे , जानें प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी बची है ?


सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के प्रमोटर्स, तांती फैमिली एंड ट्रस्ट, ने 9 जून 2025 को ब्लॉक डील के जरिए 20 करोड़ शेयर बेचे, जिसकी कुल वैल्यू ₹1,295 करोड़ रही। यह डील ₹64.75 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई, जो 6 जून 2025 को बीएसई पर शेयर के बंद भाव ₹66.74 से लगभग 2.9% कम था। इस सौदे को मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकर के तौर पर हैंडल किया।

डील के बाद 180 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू है, यानी इस दौरान प्रमोटर्स और शेयर नहीं बेच सकते। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.25% थी, और इस डील से उनकी हिस्सेदारी 1.45% कम हुई।

सुजलॉन के शेयरों का प्रदर्शन 

सुजलॉन के शेयरों में हालिया प्रदर्शन मजबूत रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 22.41% बढ़ा, हालांकि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 7.5% की गिरावट देखी गई। विश्लेषकों ने शेयर के लिए सकारात्मक रुख बनाए रखा है, जिसमें मोतीलाल ओसवाल ने ₹83 और ICICI सिक्योरिटीज ने ₹76 का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में ₹3,790 करोड़ की बिक्री और ₹1,181 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में पांच गुना अधिक है।

डिसक्लेमर : शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। Rajasthan Scoop किसी भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है। यहाँ पर सिर्फ जानकारी दी गई है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी से जुड़े एक्सपर्ट या अपने वित्तीय सलाहकर से सलाह लें।