RAS Mains : RPSC ने RAS मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी ; 17-18 जून को अजमेर और जयपुर में होगी परीक्षा


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 14 जून 2025 को जारी कर दिए हैं। परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को अजमेर और जयपुर के 77 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 21,440 अभ्यर्थी भाग लेंगे। RPSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी, स्थगित नहीं होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया :

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RPSC की वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  या SSO पोर्टल पर लॉगिन करें। लिंक खोजें और होमपेज पर "Admit Card for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp (Mains) Exam - 2025" लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन विवरण दर्ज करें : अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी :

तारीख और समय:

17 जून 2025 : जनरल स्टडीज पेपर I और II (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे)।

18 जून 2025 : जनरल स्टडीज पेपर III और जनरल हिंदी व अंग्रेजी पेपर (उसी समय)।

परीक्षा केंद्र : अजमेर और जयपुर के 77 केंद्रों पर। परीक्षा शहर की जानकारी 10 जून 2025 से RPSC पोर्टल पर उपलब्ध थी।

अभ्यर्थी : लगभग 21,440 उम्मीदवार।

पेपर पैटर्न : चार पेपर (प्रत्येक 200 अंक, 3 घंटे)। न्यूनतम 10% अंक प्रत्येक पेपर में और कुल 15% अंक आवश्यक।

जरूरी दस्तावेज : एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी।

मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)। यदि आधार की फोटो पुरानी/अस्पष्ट हो, तो ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी जैसे अन्य मूल फोटो पहचान पत्र लाएं। और 2 पासपोर्ट साइज फोटो।

रिपोर्टिंग समय : परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचें (सुबह 8:00 बजे तक)।

निषिद्ध वस्तुएं : कैलकुलेटर, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।

एडमिट कार्ड में त्रुटि : यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती हो, तो RPSC हेल्पलाइन नंबर (0145-2635200, 2635212, 2635255) या आधिकारिक ईमेल पर तुरंत संपर्क करें।