माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, ओलंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश ने कुश्ती को अलविदा कहा


पेरिस ओलंपिक के कुश्ती फाइनल में 100 ग्राम अधिक वेट की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया है. ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश पहली भारतीय पहलवान है.

विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि “ माँ कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई . माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत साब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001 – 2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. ”

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट 50 KG वेट कैटेगरी में कुश्ती के फाइनल में पहुँची. लेकिन फाइनल मैच से पहले जब विनेश का वजन किया गया तो उनका वजन 50 KG से 100 ग्राम ज्यादा निकला. इसकी वजह से उन्हें अयोग्य करार देते हुए ओलंपिक फाइनल से बाहर कर दिया गया.

ओलंपिक कमेटी के फ़ैसले के विरुद्ध विनेश ने CAS में अपील की. विनेश ने सिल्वर मेडल साझा करने की माँग की है.