संस्टार कम्पनी का आईपीओ आज से निवेश के लिए खुला, जानिए क्या करती है कम्पनी


संस्टार कम्पनी का आईपीओ आज से खुला है. निवेशक 23 जुलाई तक इसमें निवेश के लिए बोली लगा सकेंगे. कम्पनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 90– 95/- रूपये का प्राइस बैंड तय किया है.

आईपीओ के जरिए कम्पनी 510/- करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ के तहत कम्पनी 397/- करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी और 113/- करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल ( OFS ) के तहत बेचे जायेंगे. आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूटशनल बायर्स के लिए, 35% रिटेल इन्वेस्टर के लिए और 15% नॉन इंस्टिट्यूटशनल इन्वेस्टर के लिए रिजर्व है..

कम्पनी के बारे में

कम्पनी की स्थापना 1982 में हुई. यह कम्पनी फ़ूड और एनिमल न्यूट्रीशन से जुड़े विशिष्ट उत्पाद बनाती है. कम्पनी के पोर्टफोलियो में ग्लूकोज, ड्राइड ग्लूकोज, माल्टोडेक्सटीन पाउडर,  मक्का स्टोर्च, ग्लूटेन जैसे उत्पाद शामिल है. कम्पनी द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग खाद्य सामग्री, स्टेबलाइजर, स्वीटनर एंव पालतू पशु के खाद्य आहार में किया जाता है.

कम्पनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने वर्तमान ऋणों को चुकाने, पूंजीगत आवश्यकताओ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु करेगी.

लीड मैनेजर

आईपीओ के लिए कम्पनी ने पैंटोमेथ कैपिटल एडवाइजर्स को लीड मैनेजर और लिंक इन टाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.


Disclaimer : यहाँ लेख में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. इसे निवेश के लिए सलाह नहीं मानी जाए. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले हमेशा सेबी से जुड़े एक्सपर्ट से सलाह लें.