नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, टाटा ग्रुप की कई कम्पनियों के चेयरमैन है


रतन टाटा के निधन के बाद 67 वर्षीय नोएल टाटा ‘ टाटा ट्रस्ट ’ के चेयरमैन बने. शुक्रवार को मुंबई में हुई मीटिंग में नोएल टाटा के नाम पर मुहर लगी.


नोएल टाटा वर्तमान में टाटा ग्रुप की कम्पनी टाटा इन्वेस्टमेंट, वोल्टास, ट्रेंट और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन और टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन है. नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतले भाई है. नोएल आयरिश नागरिक है.


टाटा ट्रस्ट के पास टाटा संस की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है. टाटा ट्रस्ट एजुकेशन, हेल्थ और रूरल डेवलपमेंट जैसे परोपकारी कार्यों के लिए काम करता  है.