न्यूज़ अपडेट्स : वायनाड में 270 से अधिक मौतें, नितिन गडकरी ने वितमंत्री को इंश्योरंस से जीएसटी हटाने को लेकर पत्र लिखा


  • केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ और हेल्थ इंश्योरंस से जीएसटी हटाने की मांग की है. दोनों ही इंश्योरंस पर 18% जीएसटी लगता है.
  • केरल के वायनाड में तेज बारिश से हुए लैंड स्लाइड हादसे में अब तक 276 लोगों की मौत चुकी है. हादसे में घायल हुए 130 लोग अभी भी अस्पताल में है और 200 से अधिक लोग अभी भी लापता है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, केरल सरकार को एक हफ्ते पहले की चेतावनी दे दी गई थी.
  • यूपीएससी ने ट्रेनी अफसर पूजा खेडकर का सिलेक्शन रदद् किया. पूजा ने पहचान बदलकर टी सीमा से अधिक अटेम्प्ट दिए. यूपीएससी की जाँच में दोषी पाया गया.
  • पेरिस ओलम्पिक : लवलीना ने 75 वेट कैटेगरी में बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लवलीना पदक से सिर्फ एक जीत दूर है. टोक्यो ओलम्पिक में भी कांस्य पदक जीत चुकी है.
  • हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत. ईरान ने इजरायल पर लगाया हत्या का आरोप. कहा जा रहा है रात को हमास चीफ के ठिकाने पर मिसाइल से हमला किया गया. जिसमें हानियेह के साथ उनके एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई.
  • दिल्ली के कोचिंग में छात्रों के डूबने के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों की जाँच का आदेश दिया.
  • हरिभाऊ बागडे बने राजस्थान के नए राज्यपाल. उन्होंने राजस्थान के 45 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. शपथ लेते ही कहा, गलती माफ़ नहीं होगी. सहकारिता का पैसा जेब में मत डालिए.