एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड तेजी


लोकसभा चुनाव के नतीजों से महज एक दिन पहले शेयर बाज़ार अब तक सबसे उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है. बाज़ार में तेजी की वजह एग्जिट पोल के नतीजों को माना जा रहा है. 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बाज़ार सोमवार को पहली बार खुला है.

एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बीजेपी तीसरी बार मजबूती से सरकार बनाने जा रही है. एनडीए गठबंधन को 350 की सीटें मिलने का अनुमान है.

सोमवार को बाज़ार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 2000 अंकों की बढ़त के साथ 76,738 और निफ्टी 650 अंकों की बढ़त के साथ 23,338 के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया.

वही डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 पैसे मजबूत हुआ है. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुँच गया है.

एग्जिट पोल के नतीजों का असर पूरे बाज़ार पर दिख रहा है. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अदाणी ग्रुप शेयर रॉकेट बने है. शुरुआती कारोबार में ग्रुप का मार्केट कैप 3 लाख रुपए बढ़ा है.