न्यूज़ अपडेट्स : नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल और हॉकी टीम ने ब्रोन्ज मेडल जीता



  • केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में वक्फ़ संसोधन बिल पेश किया. जिसे विपक्षी दलों पर विरोध पर JPC ( जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ) को भेज दिया गया.
  • नोबेल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बने. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मो. युनूस सहित 17 लोगों ने शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मो. यूनुस को बधाई दी.
  • भारी बारिश के चलते यूपी – बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वाराणसी में घाट डूबे और घाट किनारे करीब 500 मन्दिर पानी में डूबे.
  • इलाहबाद हाईकोर्ट में कांग्रेस के सभी 99 सांसदों को योग्य घोषित करने और पार्टी को बैन करने की याचिका दाखिल. याचिका में कहा गया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वोट के बदले 8500 रुपए देने का वादा किया था जो कि नियमों के खिलाफ है. हालाँकि चुनाव आयोग पहले ही कारवाई करने से मना कर चुका है.
  • पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलिट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पहला सिल्वर मेडल है. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके है. ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का यह दूसरा पदक है.
  • भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीता. भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रोन्ज मेडल जीती थी. 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीते है.
  • फाइनल से बाहर हुई विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “ माँ कुश्ती जीत गई और मैं हार गई. ”