न्यूज अपडेट्स : साउथ कोरिया प्लेन क्रैश हादसे में 179 लोगों कि मौत, यूपी पूर्व सीएम बोले सीएम आवास में भी खुदाई हो, साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंची।


  • रविवार अल सुबह साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हादसे में 179 मारे गए। प्लेन में क्रू मेम्बर सहित 181 लोग सवार थे। बैंकॉक से आ रहे जेजू एयरलाइन्स के प्लेन में लैंडिंग गियर नहीं खुलने पर बैली लैंडिंग करवायी गई। बैली लैंडिंग के वक्त प्लेन सीधे दीवार से टकराने की वजह से वजह से हादसा हुआ.
  • काँग्रेस का आरोप पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को गन सैल्यूट के समय पीएम मोदी और मंत्री बैठे रहे। कॉंग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, परिवार के लोगों के लिए सिर्फ तीन कुर्सियाँ रखी गई।  
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, यूपी सीएम आवास की भी खुदाई होनी चाहिए। आवास में भी शिवलिंग है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाए है कि यूपी के राजभवन में अवैध कन्स्ट्रक्शन हो रहा है। अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि सीएम आवास कि पहले खुदाई हो चुकी है, अखिलेश के समय वहाँ मजार थी। हमारी सरकार आने के बाद खुदाई हुई। 
  • दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन शिप के फाइनल में पहुँची। भारत को फाइनल खेलने के लिए मेलबर्न और सिडनी दोनों टेस्ट जीतने जरूरी। 
  • कोटपूतली में 700 फीट गहरे ट्यूबवेल में गिरी चेतना 8 दिन से बोरवेल में फँसी है। रेस्क्यू टीम का दावा आज दोपहर तक चेतना तक पहुंचेगी। 
  • कॉंग्रेस सरकार ने बने 9 नए जिलों को खत्म करने के फैसले पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, भजनलाल शर्मा ने पार्टी के दबाव में एक मौका खो दिया। यह फैसला राजनीतिक द्वेषता और दुर्भावनापूर्ण लिया गया है।