पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रोन्ज मेडल, ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय


अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती ( 57 kg ) में ब्रोन्ज मेडल जीता है. ओलंपिक में भारत की ओर से पदक जीतने वालें सबसे युवा एथलीट बने अमन सहरावत. अमन ने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलंपिक पदक जीता है.

पेरिस ओलंपिक में भारत को रेसलिंग में पहला पदक मिला है. अमन ने प्यूटो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13 -5 हराया.

अमन जब 11 साल के थे उनके माँ – पिता का देहांत हो गया था.