डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सोल्यूशंस के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका, जानिए क्या करती है कंपनी


डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सोल्यूशंस के आईपीओ निवेश के लिए आज आखिरी मौका है। कम्पनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 279 – 294 रूपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू का (QIBs) के लिए 50% हिस्सा QIBs के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है।

आईपीओ के जरिए कम्पनी 220.55/- करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। कंपनी इसके लिए  75 लाख नए शेयर जारी करेगी। 

कम्पनी के बारे में

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सोल्यूशंस लिमिटेड यह एक वाटर एंड इंफ्रा सोल्यूशंस कम्पनी है, कम्पनी ग्राउन्ड वाटर रिचार्ज में विशेषयज्ञता के साथ वाटर मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में काम करती है। यह भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो रीसाइकल्ड पानी से ग्राउंडवॉटर रीचार्ज के लिए प्रॉजेक्ट्स की डिजाइन, इंस्टॉलेशन से लेकर ऑपरेशन और मैनेजमेंट तक का काम करती है।

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹150 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में करने का है। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को भी इससे पूरा किया जाएगा।

लीड मैनेजर

आईपीओ के लिए कम्पनी ने SMC Capitals Ltd को लीड मैनेजर और Registry Management रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.

IPO Details



Disclaimer : यहाँ लेख में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. इसे निवेश के लिए सलाह नहीं मानी जाए. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले हमेशा सेबी से जुड़े एक्सपर्ट से सलाह लें.