अगले हफ्ते 3 जून को खुलेगा क्रोनोक्स लैब साइंसेज का आईपीओ


क्रोनोक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून से खुलेगा. निवेशक 5 जून तक इस इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे. कम्पनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 129 – 136 रूपये का प्राइस बैंड तय किया है.

आईपीओ के जरिए कम्पनी 130.15 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस इश्यू के लिए कम्पनी नए शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि ऑफर फॉर सेल ( OFS ) तहत कम्पनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर 95,70,000 बचेंगे.

कम्पनी के बारे में

कम्पनी की स्थापना 2008 में हुई. गुजरात स्तिथ कम्पनी कृषि रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, पर्सनल केयर, एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट और मेटल  रिफायनरी के लिए स्पेशल फाइन  केमिकल  बनाती है.

कम्पनी 185 उत्पादों का उत्पादन करती है जिनमें फॉस्फेट, सल्फेट, एसिटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट, नाइट्राइट, कार्बोनेट, एडटा डेरिवेटिव, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट, ग्लूकोनेट और अन्य शामिल हैं. कम्पनी अपने उत्पाद 20 से अधिक देशों में अपने उत्पाद बेचती है. कम्पनी के पास तीन वड़ोदरा में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है.

लीड मैनेजर

आईपीओ के लिए कम्पनी ने पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को लीड मैनेजर और Kfin Technologies आईपीओ रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.

IPO Details

Issue Open

 3 JUNE 2024

Issue Close

 5 JUNE 2024

Face Value

 10/- INR Per equity share

Issue Price

 129/- to 136/- INR 

Lot Size

 110 Shares

Basis of Allotment

 6 JUNE 2024

Initoation of Refund

 7 JUNE 2024

Shares Cr. In Demat Ac

 7 JUNE 2024

IPO Listing

 10 JUNE 2024

Listing At

 BSE & NSE

 

Disclaimer : यहाँ लेख में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. इसे निवेश के लिए सलाह नहीं मानी जाए. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले हमेशा सेबी से जुड़े एक्सपर्ट से सलाह लें.