राज्यसभा में सांसद जया बच्चन और सभापति धनखड़ के बीच बहस. जया बच्चन ने कहा सभापति के बोलने का तरीका गलत, माफ़ी माँगे


संसद की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपति जताते हुए सभापति धनखड़ से माफ़ी की मांग की है. दरअसल जगदीप धनखड़ में जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था.

जया बच्चन ने कहा कि, मैं एक कलाकार हूँ. बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन अच्छे से समझती हूँ. माफ़ कीजिए लेकिन आपके बोलने का टोन ठीक नहीं है.

जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि, आप नीचे बैठ जाइये. आप जानती है एक्टर को डायरेक्टर ही कंट्रोल करता है. मैं हर दिन अपनी बात दोहरा कर स्चूली शिक्षा नहीं देना चाहता. आप मेरी टन पर सवाल खड़े कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप चाहे सेलेब्रिटी हो या कोई और यहाँ डेकोरम बनाकर चलना होगा. ऐसा कहकर आप चेयर को नीचा दिखा रही है.  

जया बच्चन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, सभापति हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते है. उन्होंने कहा कि आपके सेलेब्रिटी होने का मुझे फर्क नहीं पड़ता. यह महिलाओं का अपमान है. मुझे माफ़ी चाहिए.

दरअसल जया बच्चन सदन में खुद को “ जया अमिताभ बच्चन” संबोधित करने पर आपत्ति जता चुकी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की अपनी पहचान है. उनके नाम के पीछे पति का नाम संबोधित करने की जरूरत नहीं है.

सभापति धनखड़ ने कहा कि उन्होंने वही नाम पढ़ा है जो हलफनामें में दिया गया है. यदि नाम से आपत्ति है तो बदलवा लीजिए. इस पर जया बच्चन ने कहा कि मुझे अपने नाम और पति दोनों  पर गर्व है.