टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ अपने नाम की, यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ़ द मैच – शानदार पारी से भारत की धमाकेदार जीत
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चल रही वनडे सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वाइजैग में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।
पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद जायसवाल ने इस मुकाबले में करारी वापसी की। इस मुकाबले में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई। उन्होंने 111 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत में 121 गेंदों पर 116 रन* बनाकर नाबाद लौटे.
रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 और विराट कोहली ने 40 गेंदों में 65 रन बनाए.
कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमट गई। दोनों ने 4-4 विकेट झटके. भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को 61 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।
