वन्दे मातरम् विवाद : पीएम बोले– जिन्ना के सामने झुके नेहरू, कांग्रेस ने गीत के टुकड़े किए
वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में हुई खास चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोहम्मद अली जिन्ना की आपत्तियों को सही ठहराकर राष्ट्रीय गीत के साथ “विश्वासघात” किया।
पीएम मोदी ने कहा, 1937 में मुहम्मद अली जिन्ना ने वन्दे मातरम् के खिलाफ नारा बुलन्द किया और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा. नेहरु ने मुस्लिम लीग के आधारहीन बयानों का करारा जवाब देने की बजाय वंदेमातरम् की पड़ताल शुरू कर दी.
“कांग्रेस ने बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा दिया”
पीएम मोदी ने चर्चा में कहा कि कांग्रेस की “तुष्टीकरण राजनीति” ने ही देश में विभाजन की जमीन तैयार की।कांग्रेस ने वंदे मातरम् को तोड़ा और ऐसी राजनीति की जिसने देश को बांटने का काम किया। इसका असर आज भी दिखाई देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि 1937 में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् को कमजोर किया, जो उस समय के सांप्रदायिक राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में इमरजेंसी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम् की 100वीं वर्षगांठ आई थी, तब देश इमरजेंसी के अंधेरे दौर में था। उन्होंने कहा, “देशभक्तों को जेल में डाल दिया गया था। लोकतंत्र का दम घोंटा जा रहा था। वही मानसिकता उस समय भी दिखी जब वंदे मातरम् को किनारे किया गया था।”
पीएम मोदी ने बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1875 में लिखे गए वंदे मातरम् को स्वतंत्रता सेनानियों की ताकत बताया। उन्होंने कहा, “यह गीत आजादी की लड़ाई का मंत्र रहा है। अब, 150 साल बाद हमें इसकी शान वापस लाने का मौका मिला है।”
प्रधानमंत्री ने संसद से अपील की कि वंदे मातरम् की विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि देश हाल ही में संविधान के 75 वर्ष, सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर मना चुका है। ऐसे में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होना भी राष्ट्रीय गौरव का बड़ा पल है।
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा —“यह सिर्फ इतिहास को सलाम नहीं है, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक सोच को मजबूत करने का मौका है। अतीत की सीखें ही हमारे भविष्य को दिशा देंगी।”