Smriti–Palash ब्रेकअप: शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने पलाश व पलक को अनफॉलो, सोशल मीडिया से हटाईं तस्वीरें
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल और उनकी बहन पलक मुछाल से सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं। स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल के साथ शादी टूटने के बाद अब उनके परिवार से भी हर तरह का संबंध खत्म कर दिया है।
शादी रद्द होने की आधिकारिक घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद स्मृति ने पलाश मुछाल व उनकी बहन पलक मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पलाश के साथ की लगभग सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।
शादी टूटने का ऐलान — अब आगे बढ़ रहे हैं दोनों
रविवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बताया कि वे अब अलग हो रहे हैं और अपनी-अपनी जिंदगी की ओर आगे बढ़ने का फैसला कर चुके हैं। इस घोषणा के बाद ही स्मृति ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को रीसेट करते हुए पलाश और उनके परिवार से जुड़े सभी पोस्ट हटाने शुरू कर दिए।
23 नवंबर को होनी थी शादी
मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। लेकिन ऐन वक्त पर शादी टालने की ख़बरें आई. कहा गया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते परिवार ने समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। अब दोनों ने साफ कर दिया है कि शादी पूरी तरह से रद्द हो चुकी है।
इंस्टाग्राम पर बड़ा कदम — पलाश और पलक दोनों को किया अनफॉलो
ब्रेकअप की घोषणा के तुरंत बाद स्मृति ने पलाश मुछाल और उनकी बहन सिंगर पलक मुछाल को भी अनफॉलो किया. स्मृति ने पलाश के साथ की सभी तस्वीरें और पोस्ट हटाए.