यूपी में कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी का आदेश, दुकान पर मालिक का नाम और डिटेल नहीं लिखने पर कारवाई होगी
rajasthanscoop
शेयर करें:

22 जुलाई से यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर यह आदेश निकाला है कि कांवड़ यात्रामार्ग में आने वाली सभी दुकानों पर दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखनी होगी.
सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यात्रा मार्ग में आने वाली दुकानों पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कारवाई होगी.
सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रिओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए यह फ़ैसला लिया गया. ताकि इससे कांवड़ में आने वाले यात्रिओं में कंफ्यूजन नहीं होगा.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, कोर्ट को इस पर एक्शन लेना चाहिए. ऐसे आदेश सामाजिक अपराध है, जो शांतिपूर्ण सौहार्द को बिगाड़ना चाहते है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, यह कदम मुसलमानों के आर्थिक बॉयकाट के लिए उठाया गया है.
टिप्पणी करने के लिए कृपया लॉगिन करें।