मशहूर समाजसेविका सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत ; टेल्को कम्पनी की प्रथम महिला इंजीनियर

टेल्को कम्पनी की प्रथम महिला इंजीनियर, मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सुधा मूर्ति मशहूर बिजनेसमैन और इन्फोसिस के कॉ - फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी है. सुधा मूर्ति को साल 2006 में पद्म श्री और साल 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X पर लिखा कि, ‘ मुझे ख़ुशी है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सामाजिक कार्यों, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्तिथि हमारी नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूँ.’
राज्यसभा सांसद मनोनीत होने के बाद सुधा मूर्ति ने कहा कि राष्ट्र की सेवा का ऐसा अवसर देने के लिए आभारी हूँ. मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.